छात्र परेशान, सुध नहीं ले रहे जिम्मेदार
खातेगांव। गांव के बच्चे का विकास बचपन में ही हो इसके लिए सरकार बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से शिक्षा व उनके पोषण की व्यवस्था देने का प्रयास कर रही है। पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन योजनाओं को पतीला लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण मध्यप्रदेश जिला देवास खातेगांव विधानसभा में देखने में सामने आया है । जहां विगत 8 वर्षों से आंगनवाड़ी केंद्र भवन खंडहर हालत में विभाग को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। आंगनवाड़ी भवन के लिए 8 साल पहले राशि मंजूर हुई थी। लेकिन तत्कालीन रहे महिला बाल विकास विभाग के इंजीनियर ने उस जगह आंगनबाड़ी भवन बनवाया जहां पूर्व से ही 11 केवी की लाइन गुजर रही थी ।पूरा निर्माण हो चुका छत डालने का समय आया तो वही इंजीनियर उस आंगनवाड़ी को सुरक्षा की दृष्टि से फेल कर दिया। अब 8 साल से गांव के ग्रामीण के बच्चे परेशान होते जरूर देखे जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने कई बार पंचायत में हमने इस समस्या को रखा पर, लेकिन बच्चों की समस्या आज तक हल नहीं हो पाई। ग्रामीण बताते हैं विगत 8 वर्षों से बच्चे किसी निजी मकान में आंगनबाड़ी में जाते हैं। अभी विगत 6 महीने पूर्व नए सरपंच ने स्कूल के भवन जहां बच्चों का भोजन बनाया जाता है उसमें आंगनबाड़ी लगाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment