भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाला बयान कांग्रेस के ही गले पड़ गया है।प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है । उन्होने कहा है कि कांग्रेस साजिश के तहत ही सेना का मनोबल तोड़ने का लगातार प्रयास कर रही है। यह भी सोचने वाली बात ही है कि भारत जोडो यात्रा के कश्मीर पहुच
ने पर ही इस तरह का बयान सामने क्यों आया।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी कि भारत जोडो यात्रा कश्मीर पहुचते ही सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान क्यों सामने आया।कश्मीर में सेना माइन्स डिग्री पर आतंकियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही तो कर ही रही है पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी सीमा कि रक्षा कर रही है। सेना के शौर्य कि तारीफ करने की जगह दिग्विजय सिंह कश्मीर में ही सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा कर सेना का मनोबल तोड़ने का काम क्यों किया। क्या यह साजिश नही है।मुझे लगता है दिग्विजय सिंह का बयान साजिश के तहत दिया गया है और राहुल गांधी कि भी इसमें सहमति होगी ऐसी मेरी मान्यता है।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक ही लक्ष्य लेकर चल रही है और वह है, देश के सम्मान व स्वाभिमान पर चोट पहुचना।सबने देखा है कि कांग्रेस चोट पहुचाने का कोई मौका नही छोड़ती है। सेना अच्छा काम करती है तो सेना पर सवाल उठा देते है।चुनाव हारते है तो ईवीएम पर सवाल उठा देते है। फैसला खिलाफ होता है तो न्याय व्यवस्था पर सवाल उठा देते है।कोरोना कि वेक्सीन बना ले तो वेक्सीन पर सवाल उठा देते है।कहने का मतलब यह है कि कांग्रेस देश के मान ,स्वाभिमान चोट पहुचाने का कोई मौका नही छोड़ती है।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस कि इस देश विरोधी मानसिकता को देश कि जानता भी जान गयी है। यही कारण है कि हर चुनाव में कांग्रेस को जनता जवाब भी दे रही है।गुजरात मे 77 से 17 में आ गए, पश्चिम बंगाल में जीरो पर आ गए।यूपी चुनाव में केवल भाई बहन ही जीते।आगे के चुनावो में भी कांग्रेस का ऐसा ही हश्र होना तय है।
No comments:
Post a Comment