भोपाल ।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रायसेन रोड स्थित सेम नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग के डिप्लोमा के लिए पिछले 3 सालों से बच्चों से मनमानी फीस लेने के बाद आज कॉलेज में बच्चों के एडमिशन निरस्त कर दिए हैं बच्चे अपने अंधकार में भविष्य को लेकर चिंतित हैं कॉलेज में बच्चे बच्चियां परेशान हो रहे है ।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि नर्सिंग कॉलेज स्टाफ ने पिछले 3 सालों से एडमिशन लिया है और आज जबकि बच्चों को 3 साल बाद कॉलेज द्वारा उनका एडमिशन निरस्त कर दिया गया है कॉलेज स्टाफ का कहना है कि हमारे यहां सीटें कम है इसलिए आप लोगों का एडमिशन नष्ट किया जा रहा है छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे भविष्य के साथ धोखाधड़ी की की गई है पूर्व में भी नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित आवाज बुलंद की थी उसके बावजूद छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है ,छात्र छात्राओं का कहना है कि पिछले 3 सालों में हमारे मां-बाप की गाड़ी पूंजी लाखों रुपए लेकर के आज हमको सेम कालेज ने धोखा देकर सड़कों पर छोड़ दिया है,छात्र छात्राओं का कहना है कि कालेज स्टाफ कह रहा है कि आपको जहां जाना है वहां जाइए हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है नीचे से लेकर ऊपर तक हमारी सब जगह पकड़ है।.
No comments:
Post a Comment