भोपाल। चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ अब पुलिस और भी कठोर कार्यवाही करेगी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ और भी कठोर कार्यवाही कि जाएगी । उनके खिलाफ रासुका की भी कार्यवाही की जाएगी।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। उज्जैन में चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ कितनी कठोर कार्यवाही की गई है यह सबने देखा है। उनके मकान तक जमीदोज कर दिए गए। यह कार्यवाही का एक पार्ट था। मकर संक्रांति पर्व आ रहा है इसलिए पतंग बाजी भी ज्यादा होगी।इसलिए में पतंग व्यवसाइयों को पहले ही चेतावनी दे रहा हु की चाइनीज मांजा बेचने की सोचे भी नही। नही तो ऐसी कठोर कार्यवाही की जाएगी कि नजीर बनेगी। उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही करने जैसा कदम भी उठाया जाएगा।
गृह मंत्री ने चाइनीज मांजा बेचने वालों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि बरखुर्दार हो जाओ खबरदार । चाइनीज मांजा बेचने की गलती भी मत करना।
No comments:
Post a Comment