Breaking

14 January 2023

नीलगाय से टकराकर बुरी तरह घायल हुए जपं सदस्य

 


जावरा। जावरा विधानसभा में नीलगाय (घोड़ारोज) ना केवल फसलें बर्बाद कर रहे बल्कि अब सड़क हादसों का कारण भी बन रहे हैं। जावरा-सीतामऊ रोड के नेतावली मगरे पर बाइक सवार जनपद सदस्य चंदरसिंह डांगी निवासी मांडवी के सामने अचानक रोड क्रॉस कर रहा घोड़ारोज आ गया। उससे टकराने से वे बाइक से दूर जा गिरे। पीछे आ रही कार के ड्राइवर ने भी सूझबूझ से ब्रेक लगाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिर कार सवार और वहां आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें जावरा में प्राइवेट अस्पताल भेजा। जहां भर्ती हैं। इधर घोड़ारोज समस्या पर कई आंदोलन कर चुके कांग्रेस नेता एवं जिपं सदस्य डीपी धाकड़ भी घायल डांगी से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा जपं सदस्य डांगी की पसली में चोट व हाथ फ्रैक्चर हो गया। घोड़ारोज की समस्या बढ़ती जा रही है। सरकार व प्रशासन को इससे निजात के लिए उचित कदम उठाने होंगे नही तो ऐसे ही हादसे होते रहेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Pages