मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क (Kanha National Park) में टी-27 नाम की एक बाघिन ने पांच शावकों को जन्म दिया है। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने मंगलवार को दी। कान्हा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एस के सिंह ने बताया कि इस बाघिन को सोमवार को अपने पांचों शावकों के साथ घूमते देखा गया। उन्होंने कहा कि बाघिन टी-27 सैलानियों के बीच डीजे के नाम से जानी जाती है। बाघिन को उसके शावकों के साथ मुक्की जोन में देखा गया है। पर्यटकों ने कैमरे में इस रोमांचकारी पल को कैद किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिंह ने कहा कि केटीआर में आने वाले पर्यटक बाघिन और उसके शावकों को देखकर काफी उत्साहित हैं। कान्हा नेशनल पार्क के सीनियर डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस बाघिन की उम्र आठ से नौ वर्ष के बीच है और ये सभी शावक लगभग तीन महीने के हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर 2022 में इस बाघिन ने अपने तीसरे प्रसव के दौरान इन शावकों को जन्म दिया। कान्हा नेशनल पार्क में लगातार बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है। पार्क में बाघों को देखने के लिए बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आते हैं।
No comments:
Post a Comment