Breaking

31 January 2023

सर्द हवाओं की चपेट में आधे से ज्यादा MP:ग्वालियर-चंबल में खूब बारिश, कई जगह ओले गिरे; फरवरी में ठंड के दो और दौर


 ठंड ने मध्यप्रदेश को फिर कंपकंपा दिया है। प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में कोल्ड वेव यानी सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। भोपाल के अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, मंदसौर, नीमच के ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। शिवपुरी के बैराड़ में एक घंटे तेज, तो मुरैना में 8 मिमी बारिश हुई। दतिया में भी बूंदाबांदी हुई। डबरा के भितरवार, भिंड में भी हल्की बारिश हुई है।

मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक का कहना है कि फरवरी में भी ठंड के दो छोटे-छोटे दौर आ सकते हैं। इससे दिन-रात और ठंडे होंगे। आज भी कोल्ड वेव का असर रहेगा। 28 से ज्यादा जिलों में बारिश होने के आसार है। ग्वालियर-चंबल संभाग पूरा भीगेगा। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मालवा-निमाड़ के ज्यादातर शहरों में हल्की बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सोमवार रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा। नर्मदापुरम में यह सबसे ज्यादा 16.0 डिग्री रहा। प्रदेश में गुना और ग्वालियर में सबसे कम 10.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

No comments:

Post a Comment

Pages