Breaking

01 February 2023

दूल्हे की गाड़ी पेड़ से टकराई,10 वर्ष की बच्ची की मौत

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना क्षेत्र के ग्राम रैनीखेडा के पास बारात से लौटते समय दूल्हा दुल्हन की स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें 10 साल की बच्चे की मौत हो गई।और हादसे में दूल्हा दुल्हन और सहित चार व्यक्ति को चोट लगने के कारण तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया‌। जिसके बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
ग्राम रैनीखेड़ा के पास हादसे में चार से पांच लोग घायल हुए हैं जो कि परासिया निवासी गौतम परिवार हैं। बारात पिपरिया से परासिया वापस आ रही थी वही रेनी खेड़ा के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी झाड़ से टकराने से यह हादसा हो गया।

No comments:

Post a Comment

Pages