Breaking

19 February 2023

सीएम ने 2 घंटे तक किया मंत्रियों के साथ मंथन


 भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार प्रदेश भर में विकास यात्राएं निकाल रही हैं। प्रदेश भर में चल रही विकास यात्राओं के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आज सीएम हाउस में समीक्षा बैठक अयोजित की गई। करीब 2 घंटे तक चली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों से महत्वपूर्ण चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।

बैठक के बाद बाहर निकले गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्राओं को लेकर फीडबैक लिया है। समीक्षा बैठक में लाडली बहन योजना को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि। सीएम ने महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना को लेकर भी मंत्रियों से चर्चा कर तमाम दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही मंत्रियों की परफारमेंस सुधारने को लेकर भी बातचीत की गई थी ।

No comments:

Post a Comment

Pages