खातेगांव। देवास जिले के खातेगांव वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण माफियाओ ने सैंकड़ों की संख्या में पलास के बड़े बड़े पेड़ो को काटकर मैदान बना दिया। इसको लेकर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर 40 लोगो को जंगल मे पेड़ काटते हुए दबोच लिया, जिन्हें वन चौकी लाया गया।
वही क्षेत्र में अतिक्रमण माफियाओं की जानकारी मिलते ही पर्यावरण प्रेमी देवीनारायन मीणा के साथ सेकड़ों पर्यावरण प्रेमी वन चौकी मनोरा में पहुँचे, जहाँ पेड़ों को बचाने की कसम खाई ओर जंगल माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अब जंगल से एक भी पेड़ काटा तो खैर नही होगी। साथ ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर स्थानीय लोगो ने माफियाओं से मिलीभगत के आरोप लगाए है।
वही उपवन मंडलाधिकारी शंकरलाल यादव ने बताया कि 40 लोगो को पकड़ा है इनमें कुछ स्थानीय है व कुछ अन्य जिलों के शामिल है, इन्होंने करीब 400 पेड़ काट दिए है। जिनपर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जंगलमाफ़ियाओ को उकसाने वाले लोगो की भी वन विभाग द्वारा जानकारी निकाली जा रही है, सूचना मिलते ही वन अधिनियम के तहत उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment