Breaking

07 February 2023

तेंदुए के बच्चे को निकालने में वन विभाग को छूटा पसीना

 छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के सौसर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी पंथा में किसान के खेत में बने कुएं में तेंदुआ दिखाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। जहां किसानों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद विभाग ने जांच कर रेस्क्यू करने दल बल के साथ पहुंचा।

इस दौरान जानकारी में दक्षिण उपवनमंडल अधिकारी एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि ग्राम खेरीपंथा में मोरेश्वर नमक व्यक्ति के खेत के कुएं में तेंदुआ दिखाई दिया। हालांकि रेस्क्यू टीम द्वारा जांच के दौरान पाया कि एक तेंदुए का लगभग 6 माह का बच्चा है जो कि अचानक देर रात्रि कुएं में गिरने के कारण अपने परिवार से बिछड़ गया। जो पूरी रात पानी से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा। वह पानी के मोटर के सहारे रात भर बैठकर बाहर निकलने का इंतजार करता रहा। इस दौरान वन विभाग ने स्थानीय कर्मचारी और पेच पार्क की टीम के साथ कुएं में खटिया के सहारे रेस्क्यू किया गया। लेकिन घंटो देर तक चले रेस्क्यू में विभाग के सारे उपाय फेल साबित रहे। आखिर किसानों की मदद से मोटर को ऊपर खींचकर खटिया के सहारे बाहर सुरक्षित बाहर निकला गया । जिसमे कुएं में गिर तेंदुए के बच्चे को निकलने वन विभाग के पसीना छूटा ऐसे में वन विभाग की व्यवस्था की खुलेआम पोल खुल गई। तेंदुए का बच्चा जैसे ही बाहर निकला तो वह खुले खेत में भाग गया। जहां काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया ।

 

No comments:

Post a Comment

Pages