छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र के अंतर्गत चावलपानी गांव के चौराहे में सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश दी तब जाकर मामला शांत हुआ।
दरअसल क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में दो टीमों के बीच खेला गया। जिसमें उपविजेता टीम के सदस्यों ने युवक के साथ मारपीट करने के आरोप प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लगाए। पीडित युवक ने बताया कि एक टीम का सपोर्ट करने पर मुझे जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए मेरे साथ मारपीट की गई है।पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment