Breaking

23 February 2023

भाजयुमो ने फूंका कमलनाथ का पुतला


 भोपाल। मध्यप्रदेश में अब चौतरफा पूर्व सीएम कमलनाथ का विरोध किया जा रहा है और मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।  आपको बतादें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने शराब नीति को लेकर बयान दिया है, और कहा है, कि मध्यप्रदेश को बीजेपी सरकार ने मदिरा प्रदेश बना दिया है। या यूं कहें कि शिवराज सरकार ने शराब की नई नीति को ला कर प्रदेश को मध्यप्रदेश की जगह मदिरा प्रदेश बना दिया है। कमलनाथ का बयान सामने आया वैसे ही बीजेपी के नेता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रमक हो गए। इधर सीएम शिवराज सिंह ने और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान का पुरजोर विरोध किया और कहा कि जो आपने मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश कहा है, मध्य प्रदेश की जनता का अपमान किया है। वीडी शर्मा ने तो पूर्व सीएम कमलनाथ से प्रदेश की जनता से माफी मांगने के लिए भी कहा है। तो वही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर पूर्व सीएम कमलनाथ के पुतले को दहन किया और पूर्व सीएम कमलनाथ के मुर्दाबाद के नारे लगाए। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार ने कमलनाथ से कहा है कि वह मीडिया के सामने प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता से माफी मांगे। 


No comments:

Post a Comment

Pages