Breaking

19 February 2023

गृह मंत्री ने कि कमलनाथ कि तुलना औरंगजेब से की


 भोपाल।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने  आज कमलनाथ की तुलना औरंगजेब से करते हुए बड़ा हमला बोला है ।

उन्होंने कहा कि आपने वीर शिवाजी कि प्रतिमा पर बुल्डोजर चलाने का महापाप किया था। आज इस पाप का प्राश्चियत करने का मौका भी था,लेकिन आपने वह भी गँवा दिया। 

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि मेरी नज़र में भारत के इतिहास में वीर शिवाजी के केवल दो ही विरोधी हुए। एक थे मुगल औरंगजेब जैसे औऱ दूसरे हैँ कमलनाथ जी। कमलनाथ जी ने अपनी सरकार के समय गृह क्षेत्र सौंसर में वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर  बुल्डोजर चलाने का  महापाप किया था।उस समय भी हमने उनके इस कृत्य का विरोध किया था।  गृह मंत्री डॉ मिश्रा  ने कहा कि आज इस पाप का प्राश्चियत करने का मौका कमलनाथ जी के पास था लेकिन उन्होंने वह भी गवा दिया। आज उनके क्षेत्र सौसर में वीर शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण  हुआ लेकिन न तो कमलनाथ जी पहुचे औऱ  न ही उनके सांसद बेटे नकुल नाथ। ऐसा करके आपने एक वीर जाती का भी अपमान किया है।  मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के डीएनए में ही वीरों व देशभक्तों का अपमान करने की मानसिकता है। जो समय समय पर सामने भी आती रहती है।

No comments:

Post a Comment

Pages