हालांकि आजकल भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट शीतकालीन हेतु बंद है। और आपको बता दें कि अब दिन दूर नहीं जब भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। भगवान बद्री विशाल जी के धाम में एक बार फिर से बर्फ की चादर बिछ गई है बता दें कि नारायण धाम मैं बर्फबारी होने से नारायण धाम पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक चुका है।
आलम यह है कि इस बार भगवान बद्री विशाल जी के धाम में जमकर बर्फबारी हो चुकी है बताया जा रहा है कि भगवान बद्री विशाल जी के धाम में आधा फिट के आस पास बर्फ की चादर एक बार फिर से देखने को मिल रही है। तस्वीरों में आप साफ-साफ देख सकते हैं किस तरह से प्रकृति भगवान नारायण जी का सिंगार करने में लगी हुई है तस्वीरों में आप साफ-साफ देख सकते हैं। भगवान बद्री विशाल जी के धाम में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में जमकर ठंड ने दस्तक दे दी है लोग अब अलाव का सहारा लेने लग चुके हैं इस वक्त बद्रीनाथ सहित अन्य ऊंची चोटियां बर्फ की चादर में पूरी तरह से ढक चुकी है।।
No comments:
Post a Comment