Breaking

23 February 2023

जंगल माफ़िया को खदेड़ा पुलिस और वन विभाग ने

 नेपानगर। नेपानगर के घाघरला क्षेत्र मे हुई जंगलो की कटाई और भूमाफियाओं द्वारा वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कायँवाही से खाली करवा लिया गया है। लंबे समय से वन परिक्षेत्र नावरा के जंगलों में भू माफियाओं द्वारा जंगलो की कटाई कर वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा था। जिस पर अब जिला प्रशासन सख्त हुआ है। मंगलवार को अतिक्रमणकारीयो के विरुद्ध की गई कार्यवाही के बाद जिला प्रशासन ने अब ऐसे संदिग्ध लोगो को भी चिन्हित करना प्रारंभ कर दिया है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से घाघरला और आसपास के जंगलों मे हुए वनों के विनाश और वन भूमि पर अतिक्रमण के आरोपियों के सहयोगी बने थे।

जिला पुलिस अधीक्षक ने ऐसे संदिग्ध लोगों को पकड़ कार्यवाही करने और उनकी धर पकड के लिए योजनाएं बनाकर उसे अमली जामा पहनाना प्रारंभ कर दिया है। जिसकी पहली कडी में पुलिस विभाग द्वारा नगरीय और वन ग्रामों में जाने वाले कुछ मागोँ पर अस्थायी चेक पोस्टो के निमार्ण करवाए हैं। जहाँ तैनात पुलिसकर्मियों और वन विभाग के जवानों द्वारा क्षेत्र मे आने जाने वाले हर उस व्यक्ति के आधार काडँ,मोबाईल नंबर और वाहनों की जांच करेगे जो संदिग्ध नजर आएंगे। इसके अलावा उन लोगों का भी रिकॉर्ड पुलिसकर्मियों द्वारा रखा जाएगा जो कटाई वाले वन ग्रामों मे लगातार आवाजाही कर रहे हो। जिसके चलते अतिक्रमणकारियों को बाहर से आकर सहयोग करने वाले उनके रिश्तेदारों और अन्य सहयोगियों को रोका जा सकेगा।





No comments:

Post a Comment

Pages