भोपाल। प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं कांग्रेस ने यूनियन का समर्थन किया है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि, बेरोजगार युवाओं को सहूलियत दी जाए।
मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि, हमने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि, जिस तरह से कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों के लिए निशुल्क व्यवस्था की है, उस तरीके से आपको भी मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए व्यवस्था करनी चाहिए। आपने 15 दिन में 3 बार कर्जा ले लिया है जो आप भाजपा के प्रचार-प्रसार पर खर्च कर रहे हैं। लेकिन आपने बेरोजगारों की कोई व्यवस्था नहीं की है। कृपया आप ₹500 परीक्षा शुल्क के साथ जमा करवा रहे हो. और मध्य प्रदेश में अगर हमारी सरकार आती है तो हम भी उसी तरह की भी व्यवस्था मध्यप्रदेश में करेंगे। बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क ले लेकर सरकार का बजट बढ़ गया है। और सरकार जो है वह बेरोजगारों को ठगने का काम कर रही है।
No comments:
Post a Comment