Breaking

23 February 2023

नगर निगम कर्मियों के पीएफ में गड़बड़ी


 भोपाल - नगर निगम कर्मचारियों के पीएफ के मामले में अब एफआईआर करने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस पार्षदों ने फैसला किया है कि नगर निगम के खिलाफ लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू में शिकायत की जाएगी।

नगर निगम में कर्मचारियों के पेंशन से 12% तक पीएफ के लिए पैसा निकाल लिया लेकिन कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय में जमा नहीं किया। इसके अलावा नगर निगम की तरफ से 13% राशि भी जमा नहीं की। करीब 2 साल के भीतर 5 हजार से अधिक कर्मचारियों के साथ नगर निगम ने ठगी की है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस मामले में जल्द ही एफ आई आर दर्ज कराने के लिए शिकायत की जाएगी। सवाल इस बात का भी है कि नगर निगम ने आखिर यह गबन कैसे किया,कौन से अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार है। इसकी जांच करने की जरूरत है हालांकि यह विषय परिषद की बैठक में भी उठा था। महापौर ने भरोसा दिलाया कि जांच कराई जाएगी लेकिन अब तक कोई जांच हुई नहीं है। कांग्रेस पार्षद कर्मचारियों के पीएफ घोटाले के मामले में अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराने के लिए जल्द ही जांच एजेंसियों को पत्र लिखेंगे।
 

No comments:

Post a Comment

Pages