इन दोनों के अचानक इस्तीफे की खबर ने खलबली मचा दी है। इसकी उम्मीद कोई नहीं कर रहा था। आम आदमी पार्टी के ये दोनों बड़े नेता हैं। 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने में भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार को सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। सोमवार को मामले में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें पांच दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेजा था।
मनीष सिसोदिया के साथ जत्येंद्र जैन के इस्तीफे की खबर ऐसे समय आई है जब मंगलवार को सिसोदिया की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सिसोदिया के वकील की खिंचाई करते हुए शीर्ष अदालत ने उनसे कहा कि उन्होंने राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाया।
No comments:
Post a Comment