Breaking

20 February 2023

फायरिंग कर फोडे टायर, दो माफिया सहित तीन ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ीं


मुरैना।  भरे ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ने गई पुलिस व वन विभाग की टीम पर हमला कर रेत माफिया ने भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग कर तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों के टायर फोड़ दिए। गोली से टायर फटने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली लहराते हुए सड़क से खेताें में उतर गए। पुलिस ने दो माफिया सहित तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया है, लेकिन पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है। 

मुरैना पुलिस एक पखवाड़े से अवैध रेत से वाहनों की धरपकड़ में जुटी हुई है।सोमवार की सुबह 9 बजे के करीब पुलिस के साथ वन विभाग की टीम ने मिलकर कार्रवाई करते हुए इमलिया रोड पर चंबल नदी के रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों की घेराबंदी की।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रेत माफिया ने पुलिस के वाहनों को टक्कर मारने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्राली के पहियाें पर फायर किए। गोली लगने से ट्रालियों के पहिए फट गए, इसके बाद लड़खड़ाते हुए ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से उतरकर खेतों में जा उतरे। असंतुलित होने के कारण एक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया, जिसका ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर भाग गया। लेकिन दो ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवरों को पुलिस ने दबोच लिया। जिनकी पहचान मजबूत सिंह गुर्जर और मनोज सिंह गुर्जर के तौर पर हुई है। आरोपितों पर स्टेशन रोड थाने में
खनिज चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार फायरिंग की घटना नहीं हुई, लेकिन इमलिया गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पांच से छह बार फायर होने की आवाज सुनी थी, इसके बाद कुछ ग्रामीण खेतों की ओर भागे भी जहां से फायरिंग की आवाज आ रही थी। सड़क से उतरकर खेतों में पहुंचे ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त करने के लिए पुलिस को क्रेन मशीन बुलानी पड़ी।


No comments:

Post a Comment

Pages