Breaking

27 February 2023

भिंड जिले के मेहगांव मैं अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 





भिंड/ वैसे तो भिंड जिले में अवैध वसूली  एक आम बात हो गई आज दिन तक कई  बार ऐसी खबरें सामने निकल कर आती रहती है क्योंकि पुलिस की नाक के नीचे या यों कहे पुलिस के सरंक्षण में चल रही है अवैध बसूली , मामला क्या है आपको पूरी खबर से रूबरू कराते हैं दरअसल मामला भिण्ड जिले के मेहगांव थाने के पास मैन चौराहे का है जहां ओवरलोड वाहनों से कुछ लोगो के द्वारा अवैध वसूली की जाती है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है/

इस वायरल  पुष्टि नहीं करता क अब ये बसूली किस चीज की है क्योंकि नगरपालिका के अंतर्गत ओवरलोड वाहन आते नहीं और यहां कोई  वसूली का सिस्टम नहीं इस वसूली को वेद तो बताया नहीं जा सकता इसलिए आपको बता दें दिनदहाड़े धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है और इसे कौन कर रहा है ये जांच का विषय है आपको बता दे जहाँ ये बसूलीनामा चल रहा है वहा से मेहगांव थाना  कुछ ही दूरी पर स्थित है अब ऐसा मुमकिन नही है कि बसूली चल रही हो और पुलिस को पता न हो,हालांकि इसकी सच्चाई स्पष्ट जांच के बाद ही सामने आएगी ,आपको बता दे अगर ये बसूली पुलिस करवा रही है तो इन पर कार्यवाही क्यों नही हो रही है और अगर इस बसूली से पुलिस अंजान है तो इससे ज्यादा गैर जिम्मेदार पुलिस हो नही सकती है आपको बता दे भिण्ड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान लगातार क्राइम और माफियाओं पर नकेल कस रहे है लेकिन ये बसूली करने वाले सक्रिय क्यों है कही इन्हें प्रशासन का संरक्षण प्राप्त तो नही,अगर इन्हें पुलिस का संरक्षण प्राप्त नही है तो इन पर कार्यवाही क्यों नही हो रही है अब देखना ये है कि फिलहाल इन पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है/

No comments:

Post a Comment

Pages