झाबुआ। झाबुआ के पेटलावद बदनावर स्टेट हाईवे मार्ग पर गैस सिलेंडर से भरा ट्राला पलटी खा गया। ट्राले में 250 गैस टंकी सिलेंडर भरी थी। ट्राले में आग लगने से गैस सिलेंडर एक के बाद एक फूटने लगे। ट्राले में सवार 2 लोग थे इनमें से एक की मौत की खबर है।
चश्मदीदों द्वारा बताया गया कि एक केमिकल युक्त ट्राला बदनावर की ओर से अंधगति से आ रहा था। पेटलावद के सारंगी प्रेम सागर ढाबे पर केमिकल युक्त डाला गैस से भरे ट्राले को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसके कारण बड़ा हादसा हुआ है। चश्मदीदों द्वारा बताया गया कि टक्कर मारने के बाद में केमिकल युक्त ट्राला भी बाछी खेड़ा फंटे के पास पलटी खा गया वही गैस से भरे सिलेंडर मैं लगातार ब्लास्टिंग होने लगी। बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर मामला संभाला।
No comments:
Post a Comment