डिंडोरी। मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में पेसा एक्ट भले ही लागू कर दिया गया है, लेकिन ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित होने के बाद भी पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें नदी से रेत की अवैध चोरी व निकासी करने वालों से जब ग्राम के सरपंच ने टैक्स मांगा तो भूमि स्वामी और इसकी पत्नी ने सरपंच की पिटाई कर दी
। जिसका वीडियो सामने आया है।जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक में कार्यवाही करने की बात कही है।
दरअसल वॉयरल वीडियो डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसा मुंडी के तुलसी टोला का बताया जा रहा है। जहाँ आये दिन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर भूमि स्वामी अपनी जमीन से निकासी करवाता था। लेकिन जब ग्राम के सरपंच कपिल आरमो ने इसका विरोध कर टेक्स वसूलना चाहा तो भूमि स्वामी सुमारू सिंह मांझी व उसकी माँ सहित अन्य ने सरपंच व मौजूद पंचों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सरपंच ने इसकी लिखित शिकायत गाड़ासरई थाना में की वही दूसरी तरफ भूमि स्वामी सुमारू मांझी ने कार्यवाही से बचने के लिए एक अधेड़ व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार सरपंच को बता कर झूठी साजिश रची ,लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने इसे हार्ट अटैक बताया है।वही इस पूरे मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने जांच उपरांत कारवाही की बात कही है।
No comments:
Post a Comment