दमोह। दमोह जिले के तेजगढ़ में नौकरी से निकाले जाने से खफा बिजली विभाग का एक आउट सोर्स का कर्मचारी आज बिजली के पावर हाउस पर चढ़ गया और अधिकारियों पर नौकरी से निकाले जाने का आरोप लगाया। गनीमत रही की कर्मचारी जिस समय पावर हाउस पर चढ़ा था उस समय पावर हाउस की बिजली बंद थी अन्यथा कर्मचारी की जान भी जा सकती थी। क्योंकि यहां से पूरे क्षेत्र के लिए बिजली सप्लाई होती है और चारों ओर करंट ही करंट दौड़ता है।
आज सुबह करीब 8 बजे कर्मचारी पावर हाउस पर चढ़ा था। लेकिन 6 घंटे बाद भी विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारी की सुध लेने नहीं पहुंचे। पावर हाउस पर चढ़े कर्मचारी प्रहलाद अठ्या ने बताया कि वह तेजगढ़ के हर्रई में पिछले 17 साल से बिजली विभाग में नौकरी कर रहा है। वह बिजली विभाग में बहुत समय से अपनी सेवाएं दे रहा है और 24 घंटे क्षेत्र के लोगों को बिजली उपलब्ध हो सके इसके लिए वह लगातार काम करता रहा। लेकिन 2 दिन पहले अधिकारियों ने उसे नौकरी से निकाल दिया और उसकी जगह पर दूसरे कर्मचारी को पदस्थ कर दिया और उससे पैसों की मांग की गई जिसे देने से उसने मना कर दिया अब परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है इसलिए कर्मचारी ने अपनी जान देने के लिए हर्रई हिनोती के पावर हाउस पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि जिस समय वह पावर हाउस पर चढ़ा था उस समय बिजली बंद उसी के द्वारा कर दी गई थी इस बात की सूचना तेजगढ़ से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई लेकिन उसे पावर हाउस से नीचे उतारने ना तो प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी पहुंचा और ना ही विभाग की ओर से कोई अधिकारी अपने कर्मचारी की समस्या जानने पहुंचा है अबे ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना तेजगढ़ थाना पुलिस को दी है।
No comments:
Post a Comment