Breaking

20 February 2023

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां के पहले शेड्यूल की शूटिंग हई पूरी, अगला शेड्यूल स्कॉटलैंड किया जाएगा शूट


अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर पूजा एंटरटेनमेंट की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने भारत में पूरी की फिल्म की शूटिंग, अगले शेड्यूल के लिए टीम स्कॉटलैंड जाने के लिए है तैयार
 
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां को लेकर काफी चर्चा है। इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय से इंडिया में चल रही थी। लेकिन अब देश में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसकी के साथ पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का अगला शेड्यूल स्कॉटलैंड में शूट किया जाएगा। इसके लिए अक्षय और टाइगर सहित पूरी टीम बड़े मियां छोटे मियां के अगले शेड्यूल के लिए तैयार है।

ये फिल्म बॉलीवुड के दो सबसे बड़े एक्शन हीरोज, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक साथ लाती है, जो अपने आप में एक कमाल का कॉम्बिनेशन है और जिन्हें एक साथ देखना दर्शकों की लिए भी एक अच्छा अनुभव होने वाला है। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में एक दमदार विलेन के रूप में नजर आएंगे और एक्टिंग कौशल का दम दिखाएंगे।  

हाल में अपने अपने सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ ने एक तस्वीर शेयर की और इस बात की जानकारी फैन्स को दी। जैकी भगनानी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हमने अभी #BMCM का पहला इंडिया शेड्यूल पूरा किया है। मेरे जीवन में एक बड़ा मील का पत्थर और यह इमोशन्ल रहा है। यह मेरे पिता का ड्रीम आईपी था और अब हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं। आप लोगों द्वारा इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार
नहीं कर सकता। हमारे इस सपने को सच करने के लिए बड़े मियां @अक्षय कुमार, छोटे मियां @tigerjackieshroff, @therealprithvi और @aliabbaszafar को धन्यवाद।”

No comments:

Post a Comment

Pages