Breaking

24 February 2023

भाजपा नेता ने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया

मुरैना। मुरैना के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम मुदगल ने अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर पुलिस व्यवस्था को जमकर कोसा है।
गुरुवार को पत्रकार वार्ता बुलाकर परशुराम मुदगल ने कहा, कि मुरैना जिले के हर थाने में लूट मची हुई है। बीच के अधिकारी बड़े अधिकारियों तक पैसा पहुंचा रहे हैं। कुछ दिन पहले जौरा क्षेत्र की महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, पुलिस ने 10 दिन तक उसकी शिकायत नहीं सुनी। मैंने दो बार एसपी साहब को बोला, तब महिला को थाने बुलाया गया और जौरा थाने में दुष्कर्म पीड़िता से 50 हजार रुपये वसूलकर उसकी एफआइआर लिखी गई।पत्रकारवार्ता में यह बातें मुरैना के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम मुदगल ने कहीं।
सीएम से करेंगे शिकायत
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग हो या पुलिस हो हर विभाग में लूट मची हुई है। मैं भोपाल जाकर पूरा काला चिट्ढा बनाकर सीएम साहब को सौंपूंगा। उन्होंने जिलेभर की पुलिस पर वसूली से लेकर अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि पुलिस संरक्षण में मुरैना शहर के गोपालपुरा में 12 से 14 साल के नाबालिगों से खुलेआम शराब बिकवाई जा रही है।
सत्ताधारी नेताओं के कारण ये हालात
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि भाजपा के बड़े नेता, मंत्री, विधायक क्या देख रहे हैं? इस पर पूर्व विधायक ने दो टूक कहा, कि सत्ताधारी नेताओं की निष्क्रियता के कारण यह सब हो रहा है। किसी नेता का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, कि हमारी पार्टी का एक बड़ा नेता अफसराें को टाइट कर दे, तो पुलिस की क्या औकात ऐसे खुलेआम भ्रष्टाचार व वसूली करे।अब स्थिति यह है कि जनता, भाजपा से दूरी बनाती जा रही है। चुनाव में हम किस मुंह से भाजपा के लिए वोट मागेंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages