Breaking

23 February 2023

स्कूल में टीचर नहीं, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़


 मुरैना। दिमनी विधानसभा क्षेत्र के सांगोली गांव में बने सरकारी विद्यालय में नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षक पढ़ाने के लिए नहीं पहुंचते जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

जानकारी के अनुसार सांगोली गांव में बनी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने बताया कि हमारे स्कूल में शिक्षक नहीं आते। हम तो स्कूल में खाना खाकर बैठे रहते हैं, और फिर घर चले जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में गांव के ही शिक्षक हैं, जो विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करा कर अपने घर के कामकाज में जुट जाते हैं। और बच्चे स्कूल में बैठकर सरकार की तरफ से मिलने वाले मध्यहान भोजन को खाकर अपने घर वापस लौट जाते हैं लेकिन बच्चों को जो शिक्षा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages