Breaking

08 February 2023

सांसद केपी यादव के प्रतिनिधि पर प्राण घात हमला

 शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में आधा दर्जन हमलावरों ने भाजपा नेता और सांसद केपी यादव के प्रतिनिधि जयपाल जाट पर कट्टे एव लुहागी से हमला बोल दिया है। इस हमले में जयपाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल हालतमें उन्हें कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र से शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार सांसद प्रतिनिधि केपी यादव के सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट निवासी कोलारस के भाईयों का अपने पडौस में रहने बाले मनप्रीत सरदार से पुराना विबाद चल रहा था। इसी के चलते आज मनप्रीत सरदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन रोड पर जयपाल को घेर लिया। और जयपाल पर कट्टे से फायर कर दिया जिसकी गोली जयपाल के कनपटी को छू कर निकल गई और जमकर मारपीट कर दी। इस हादसे में जयपाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए है। जहां उन्हें बैहोशी की हालात में शिवपुरी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सरदार,सुभाष परिहार और उनके चार अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages