सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक यहां एक महिला की मौत हो गई। बताया गया कि रुद्राक्ष महोत्सव में नासिक महाराष्ट्र के मालेगांव से शामिल होने आई महिला मंगला बाई पति गुलाब की अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। जिसका जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया है।
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू: भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, भोपाल-इंदौर हाईवे पर लगा लंबा जाम, तबीयत बिगड़ने से कई लोग पहुंचे अस्पताल
दरअसल, सीहोर में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा का रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है। जिसमें शामिल होने के लिए लाखों लोग पहुंच चुके है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से भोपाल-इंदौर हाईवे पर लगभग 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके लोग परेशान हो रहे हैं।
बागेश्वर धाम में उत्तर प्रदेश की महिला की मौत
छतरपुर। बागेश्वर धाम में इन दिनों धार्मिक महाकुंभ लगा हुआ है। इस महाकुंभ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य चमत्कारी दरबार भी लगा रहे हैं। इसी दिव्य चमत्कारी दरबार में 15 फरवरी को भरी भीड़ के बीच अपनी पीड़ा लेकर आस्था के इस महाकुंभ में एक बीमार महिला अर्जी लगाने पहुंची हुई थी। जिसकी अर्जी का नंबर आने के पहले ही उसकी मौत हो गई।
मृतक महिला का नाम नीलम देवी है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली है। महिला के पति ने कहा कि वह बीमार थी और मैं उसके साथ रोज परिक्रमा लगा रहा था, लेकिन बीच बीच में उसकी तबीयत खराब हो जाती थी। मंगलवार को भी तबियत खराब हो गई थी। लेकिन 15 तारीख की सुबह उसकी तबीयत ठीक थी।
इसलिए बागेश्वर धाम के दरबार में अपनी अर्जी लगाने के लिए नीलम देवी को साथ लेकर पहुंचे थे। उन्होंने सुबह पंडाल में खाना भी खाया था, लेकिन शाम होते-होते अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद नीलम देवी की मौत हो गई।
पहाड़ी से गिरने से एक श्रद्धालु की मौत
नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। बताया गया कि पचमढ़ी महादेव मेला में चौरागढ़
की दुर्गम पहाड़ी के सकरे रास्ते से जा रहा था। इस दौरान श्रद्धालु नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment