Breaking

10 February 2023

कोरोना कि तरह कांग्रेस में भी कई वेरियंट,जिनसे कमलनाथ है परेशान :डॉ नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।प्रदेश कांग्रेस में भावी सीएम को लेकर चल रही अंतर्कलह के बीच गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज़ कसा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी कोरोना कि तरह ही  कई वेरियंट है ,शायद इन्ही से परेशान होकर उन्होंने चुनाव नही लड़ने की बात कही होगी।

 

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी कांग्रेस के कोरोना से लाख बचने की कोशिश करें  ,लेकिन वह  बच नहीं पाएंगे। कांग्रेस में कोरोना वायरस की तर्ज़ पर बहुत सारे वेरिएंट्स   है ।  कभी अल्फा कमलनाथ पर अटैक करता है कभी बीटा कर देता है. कभी लेम्डा आ जाता है तो कभी एसपील्लोन आ जाता है। मुझे लगता है कल जो चुनाव न लड़ने की घोषणा कमलनाथ जी ने कि है वह इन्ही वैरियंट से परेशान होकर की होगी। हालांकि  बाद में लालच के वायरस के कारण वह अपनी बात से पलट गए लेकिन यह तय है कि कांग्रेस के कोरोना जैसे वैरियंट से कमलनाथ जी  इन दिनों बहुत परेशान है।

No comments:

Post a Comment

Pages