भोपाल - राजधानी में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है। शहर में साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सभी एएचओ को निर्देश दिए हैं।
मंदिर और पूजा स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। अध्यक्ष ने बकायदा वायरलेस के जरिए सभी एएचओ को निर्देश दिए हैं।
अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि शहर में महाशिवरात्रि के पर्व पर साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। साफ सफाई की व्यवस्था मंदिर और पूजा स्थलों के पास बनी रहे। इसके लिए नगर निगम की टीम कचरा और साफ सफाई के संबंध में काम करेगी। वहीं राजधानी में लगातार बसों में चोरी की वारदातों को लेकर कहा कि बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिनके जरिए घटना की तफ्तीश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए यह देखा जाएगा कि आखिर कौन से बस में किस क्षेत्र में वारदात करने वाले बदमाश सक्रिय हैं। उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। इससे पहले भी नगर निगम ने बसों में लगातार चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था। इसके
बाद भी राजधानी में पिछले 72 घंटे के अंदर से ज्यादा चोरी की वारदात सामने आई है।
No comments:
Post a Comment