भोपाल - राजधानी में खराब सड़कों को लेकर व्यापारी संघ ने धरना दिया। पुराने शहर के व्यापारियों ने 3 साल पहले राज्य सरकार से मांग की थी कि सड़कों को सुधारा जाए लेकिन इसके बाद भी सड़कें अब तक दुरुस्त नहीं हुई है।
इसी बात से नाराज होकर दुकानदारों ने दुकान बंद कर दी और धरना दिया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक जैन का कहना है कि पिछले 3 साल से लगातार पत्र लिखकर सड़क सुधारने के लिए मांग की जा रही थी। जिस पर सिर्फ आश्वासन दिया गया है। नगर निगम की माली हालत खराब होने के चलते कोई भी ठेका लेने के लिए ठेकेदार तैयार नहीं है। व्यापारी संघ का आरोप है कि नए शहर में ही सिर्फ विकास किया जा रहा है। पुराने शहर सड़कों को सुधारने का काम नहीं हो रहा है। इसी बात से नाराज होकर व्यापारी संघ ने दुकान बंद करके धरना दिया है। महापौर से लेकर तमाम नगर निगम के अधिकारियों से सड़क के निर्माण को लेकर चर्चा की गई लेकिन इसके बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
No comments:
Post a Comment