हरदा। एक लड़की और 2 बच्चों की मां की प्रेम कहानी कुछ ऐसी है कि दुनिया के किसी भी शख्स को उनका साथ रहना बिल्कुल भी यकीन नहीं कराता। अगर आप इस कहानी को समझेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बेहद ही चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने निकल कर आई है। जहां महिला घर से भागी, 7 दिन बाद मिली, कोतवाली थाना पुलिस ने दस्तयाब कर पूछा तो लड़के की वेशभूषा और स्टाइल रखने वाली लड़की ने पुलिस को कहा- साथ जीएंगे-साथ मरेंगे।
हरदा में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां 20 साल की लड़की और 2 बच्चों की मां को आपस में प्यार हो गया। दोनों ने ठान लिया कि अब जिंदगी एक साथ जीना है फिर क्या था लड़की और महिला दोनों घर से भाग गए। दोनों को परिजनों को जब जानकारी लगी तो दोनों लापता है तो पुलिस में शिकायत की। पूरे 7 दिन बाद हरदा पुलिस ने दोनों के इटारसी में होने की जानकारी लगी तो पुलिस उन्हें हरदा लेकर आई है। लड़की और महिला का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा महोब्बत करते है, साथ जीएंगे-साथ मरेंगे।
हरदा में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां 20 साल की लड़की और 2 बच्चों की मां को आपस में प्यार हो गया। दोनों ने ठान लिया कि अब जिंदगी एक साथ जीना है फिर क्या था लड़की और महिला दोनों घर से भाग गए। दोनों को परिजनों जब जानकारी लगी तो दोनों लापता है तो पुलिस में शिकायत की। पूरे 7 दिन बाद हरदा पुलिस ने दोनों के इटारसी में होने की जानकारी लगी तो पुलिस उन्हें हरदा लेकर आई है। लड़की और महिला का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा महोब्बत करते है, साथ जीएंगे-साथ मरेंगे।
यह है पूरा मामला
हरदा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती लड़कों की तरह रहती है। उसके मकान में करीब 9 महीने पहले एक परिवार रहने आया था। जिसमें पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चे थे। तब से ही युवती और महिला ने एक-दूसरे को देखकर अपना दिल दे दिया और एक-दूसरे से मिलती रही लेकिन इस बात की भनक दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों को नहीं लगने दी लेकिन बीती 5 फरवरी को हरदा की कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह योजना के सम्मेलन में दोनों अपने परिजनों के साथ पहुंची थीं। जिसमें लड़की अपनी मां को स्कूटी से लेकर गई थीं।
वहीं, महिला अपने पति और अन्य परिजनों के साथ गई थीं। सम्मेलन में शामिल होने के कुछ देर बाद दोनों परिजनों को चकमा देकर वहां से भाग गई। परिजनों ने काफी तलाश की, जब दोनों नहीं मिली तो परिजनों ने सिटी कोतवाली जाकर 6 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
लड़की बोलीं- देखते ही मोहब्बत हो गई थीं
युवती का कहना है कि मुझे अपने घर किराए से रहने वाली महिला को पहली बार में देखते ही मोहब्बत हो गई थी तब ही डिसाइड कर लिया था। उसके साथ जिंदगी बिताना है। युवती ने कहा- लव इज लव, जेंडर इज नाट मैटर, मैटर खत्म।
महिला बोलीं- इसी के साथ जीवन बिताऊंगी
अपने पति और 2 बच्चों को छोड़कर 20 साल की युवती के प्यार में पागल महिला का कहना है कि न वो अपने बच्चों को जानती है और न ही परिवार के लोगों को। जब उससे बच्चों के भविष्य को लेकर पूछा गया तो कहा कि उसके पापा के पास रहेंगे लेकिन अब मैं तो इसी लड़की के साथ पूरा जीवन बिताना चाहती हूं।
बच्ची रोती रहीं, नहीं पीसजा मां का दिल
जब महिला और युवती को थाने लाया गया। इस दौरान दोनों के परिजन उन्हें समझाइश देने थाने पहुंचे लेकिन वे दोनों अपनी बात पर अड़ी रहीं। बोलीं- हम अब साथ जिएंगे- साथ मरेंगे। इस दौरान वहां एक मार्मिक दृश्य दिखा। जिसमें महिला की 10 साल की मासूम बेटी अपनी मां के सामने रोती रहीं, लेकिन युवती के प्यार में अंधी महिला को अपनी सगी बेटी पर दया नहीं आई। उसने उससे बात करना भी मुनासिब नहीं समझा। वहीं, महिला का एक छोटा बेटा भी है, जो ठीक से बोल भी नहीं सकता है। अपनी मां से मिलने के लिए बिलखता रहा, लेकिन प्यार में दीवानी मां को दोनों मासूमों पर जरा भी दया नहीं आई।
पति बोला- ऐसा अहसास कभी नहीं हुआ
युवती के साथ घर से भागी महिला का पति प्राइवेट जॉब करता है। उसका कहना है कि उन्हें कभी इस बात का जरा भी अहसास नहीं हुआ था कि मकान मालिक की बेटी और पत्नी के बीच कुछ इस तरह का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपनी पत्नी और बच्चों को खुश रखता था, लेकिन पत्नी के इस कदम से वह कुछ भी कह पाने की हालत में नहीं है।
महिला की बेटी ने लड़की पर लगाया आरोप
युवती के साथ भागने वाली 28 वर्षीय महिला की 10 वर्षीय बेटी का कहना है कि इस लड़की ने मेरी मम्मी को कुछ खिलाया है। उसके बाद से ही वह ऐसी हो गई है। उसने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले मम्मी को साथ लेकर जाने वाली लड़की ने मुझे मारा भी था और उसके कुछ खिलाने के बाद से मम्मी की तबियत भी बिगड़ गई थी।
13 February 2023
Home
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This
About MP24X7
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment