डिंडोरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिये लहरी बाई की तारीफ़ की है। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा उन्हें लहरी बाई पर गर्व है। दरअसल लहरी बाई मिलेट क्रॉप्स का बीज बैंक चलाती है। ल
हरी बाई, ने सालों की कड़ी मेहनत के बाद विलुप्त हो चुके, अनाजों को संग्रहित किया है , और बीज बैंक में कई प्रकार के मिलेट्स क्रॉप्स मौजूद हैं । किसानों को मिलेट क्रॉप्स की खेती के लिये प्रोत्साहित करने के साथ निःशुल्क बीज प्रदाय करती है। लहरी बाई, बैगा आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के सिलपिड़ी गांव की रहने वाली है । दो कमरे के झोपड़े में रहने वाली लहरी बाई ने एक कमरे में बीज बैंक बनाया है। जिसकी वजह से आज देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी लहरी बाई की तारीफ करते नही थक रहे है |
No comments:
Post a Comment