Breaking

07 February 2023

विषाक्त आटे की रोटी खाकर सात बीमार

 दमोह। दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के संजयनगर में सोमवार की देर रात एक ही परिवार के 7 लोग विषाक्त आटा से बनी रोटियां खाने से बीमार हो गए। जैसे ही एक के बाद एक सभी सदस्यो को उल्टियां होना शुरू हुई तो उन्हें 108 वाहन की मदद से हटा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

बताया जा रहा इन लोगो ने घर पर कोदू कुटकी के आटे की रोटी खाई थी। जिसमें कीटनाशक मिला होने के कारण सभी को उल्टियां होने लगी और चक्कर आकर वह बेहोश हो गए । जिसके बाद इन्हें अस्पताल लाया गया जहा पर सभी का इलाज जारी है। बीमारों में 10 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के  पांच बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। जिनके नाम अमित आदिवासी, रोशनी अजेंद्र और पूजा आदिवासी और तकिया बाई 45, सुनीता आदिवासी उम्र 44वर्ष है। अब पहले से सभी की हालत खतरे से बाहर है जिला अस्पताल में इनका इलाज जारी है।



No comments:

Post a Comment

Pages