रतलाम। रतलाम में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है जो लापरवाही मौत का कारण बनती जा रही हैं । बुधवार सुबह करीब 5 बजे लेबड़-नयागांव फोरलेन पर रतलाम के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। सरवड़ जमुनिया गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक यात्री बस खड़े ट्राले में जा टकराई । इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए । मृतकों में बस चालक भी शामिल है । खबर के मुताबिक बस भीलवाड़ा की तरफ जा रही यात्री गाड़ी सड़क के साइड में खड़े ट्राले से टकरा गई। अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और रहवासी मौके पर पहुंचे । बिलपांक थाना पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालकर रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया है। फोरलेन पर हादसे का शिकार हुई यह बस महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी । हादसा फोरलेन पर सरवड़ जमुनिया के पास हुआ है । इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें आसपास के ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का उपचार रतलाम जिला अस्पताल में जारी है । बिलपांक थाना पुलिस ने दुर्घटना वाहन हटवा कर बाधित हुआ रास्ता शुरू करवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।
हादसे में जावरा रोड़ निवासी साबिर पिता मोहम्मद यूसुफ अब्बासी तथा राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी रईस पढान पिता अब्दुल रहमान की मौत हो गई है ।
No comments:
Post a Comment