विजयपुर। विजयपुर में हुये तीन चरवाहो के अपहरण काण्ड में फरार चल रहे बदमाशों में से 30 हजार का एक ईनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक विजयपुर थाना क्षेत्रांतर्गत धनकर की खिरखाई से हुये तीन चरवाहो के अपहरण काण्ड में फरार चल रहे चार बदमाशों में से एक फरार इनामी बदमाश केा पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। श्योपुर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार द्वारा तीन टीम बनाई गई थी। इन टीमों की कमान विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा केा सौपी गई। 31 जनवरी की दरिम्यानी रात पुलिस केा मुखविर से सूचना मिली कि विजयपुर की धनकर, की खिरखाई से हुये चरवाहो के अपकरण के मामले में फरार बदमाश हलुका उर्फ बालकदास गुर्जर ग्राम गढी, गजपुरा, थाना बाडी जिला धौलपुर राजस्थान केा मुरैना श्योपुर के बाॅडर लोकुण्ड के जंगल में देखा गया है पुलिस तत्काल मुखबिर द्वारा बताइपहुंच गई लोकेशन पर पहुंची जहा बदमाश की घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी से 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा राउण्ड कारतूस भी पुलिस ने जफ्त किये हैं। 30 जनवरी केा चबंल जोन एडीजी राजेश चावला ने फरार चार बदमाशों पर इनाम घोषित कर दिया था। चार बदमांशों मंे से हलुका गुर्जर केा पुलिस ने श्योपुर-मुरैना बाॅडर के लोकुण्ड के जंगलों से दरम्यानी रात गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश से शक्ति से पूछताछ में पुलिस को तीन अन्य बंदमाश कल्ला गुर्जर, रघुनाथ गुर्जर एवं रामनरेश गुर्जर भी घटना में संलिप्त पाये गये। इन बदमाशों पर पुलिस जल्द इनाम घोषित करेगी एवं टीम गठित कर, बंदमाशों की तलाश करेगी।
No comments:
Post a Comment