भोपाल - प्रदेश के सभी जिलों से हजारों अतिथि शिक्षक राजधानी की सड़कों पर 21 फरवरी को उतरेंगे। इसके बाद अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनर तले नीलम पार्क में एकजुट होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने बताया कि नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर से करीब पांच हजार अतिथि शिक्षक जुटेंगे।अतिथि शिक्षकों के स्थान पर सीधी भर्ती, पदोन्नति और स्थानांतरण से कोई भी शिक्षक नहीं आ सकता ।इस तरह से अन्य राज्यों ने अतिथि शिक्षकों का पद स्थाई कर दिया है। इसके साथ ही सम्मानजनक वेतन दिया जाता है और प्रति वर्ष वेतन वृद्धि की जाती है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण वर्षों सेवा देने के बाद हजारों अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं।अन्य राज्यों में अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित किया है।उन्होंने कहा की यदि सरकार ने हमारी माँग पूरी नहीं की तो सामूहिक रूप से हज़ारों अतिथि शिक्षक शपथ लेंगे, कभी भी बीजेपी को वोट नहीं करे
No comments:
Post a Comment