Breaking

08 February 2023

सज्जन बोले, कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ षड़यंत्र हो रहा है

 भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस में कलह थमने की जगह तेज होती जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के कमलनाथ को मुख्‍यमंत्री चेहरा नहीं होने के बयान के बाद कांग्रेस दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। यादव, अजय सिंह राहुल भैया और जीतू पटवारी ने कहा था- कांग्रेस में चुनाव के बाद मुख्‍यमंत्री तय करने की परंपरा है, इसलिए अभी कोई भी मुख्‍यमंत्री फेस नहीं है। इसके बाद यादव समर्थक खंडवा के दो जिलाध्‍यक्ष की नियुक्ति को होल्‍ड कर दिया गया है। इस विवाद के बीच आज कमलनाथ समर्थक पूर्व मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा ने अरुण यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कमलनाथ के खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं।  इस पर बीजेपी तंज कस रही है कि कह रही है कांग्रेस को ही जनता होल्‍ड करने वाली है।

मध्‍यप्रदेश कांग्रेस दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। एक खेमा कमलनाथ समर्थक है और दूसरा उनका विरोधी। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, अजय सिंह और जीतू पटवारी ने कमलनाथ को मुख्‍यमंत्री चेहरा बनाने पर आपत्ति ली थी। उनका कहना था कि कांग्रेस में मुख्‍यमंत्री का चयन विधायक दल द्वारा करने की परंपरा है। इसलिए अभी कोई सीएम फेस नहीं है। अरुण यादव के इस बयान के बाद उनके प्रभाव वाले खंडवा जिले के दो जिलाध्‍यक्षों को होल्‍ड कर दिया गया। यह दोनों यादव समर्थक हैं। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष कमलनाथ के समर्थन में खुलकर आ गया और यादव पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। नाथ समर्थक पूर्व मंत्री सज्‍जनसिंह वर्मा ने अरुण यादव पर नाम लेकर कमलनाथ के खिलाफ षड़यंत्र करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि यादव ने जिन जिलाध्‍यक्षों के नाम दिए थे उनके खिलाफ हजारों शिकायतें आ चुकी हैं। इसके साथ ही कमलनाथ के समर्थन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा और मुकेश नायक भी खुलकर आ गए हैं। तीनों ने कहा कि कांग्रेस का मुख्‍यमंत्री चेहरा कमलनाथ हैं। कांग्रेस की इस कलह पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्‍व में पूरी कांग्रेस ही होल्‍ड पर है। अगले चुनाव में जनता भी उन्‍हें होल्‍ड पर ही रखने वाली है।

No comments:

Post a Comment

Pages