Breaking

19 February 2023

भारतीय शेरों के आगे कंगारू फिर ढेर


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। भारत की ओर से अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने विनिंग चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। यह मैच तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक भी नहीं पहुंच गया, क्योंकि कंगारू टीम पहले सेशन में 113 रन पर ही सिमट गई थी।

जडेजा की फिरकी में उलझे

पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे टेस्ट मैच में भी रविंद्र जडेजा का सामना ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ठीक तरीके से नहीं कर सकें। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार फिरकी गेंदबाजी से कंगारु बल्लेबाजों क खूब परेशान किया। इस कारण से कंगारु बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए।

दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकोंब (72) रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 44 रन और जडेजा ने 26 रन बनाए।

पुजारा
ने खेली 31 रनों की तूफानी पारी

इनके अलावा अक्षर पटेल ने 74 रनों की आिशी बल्लेबाजी करते हुए भारत को 262 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया 1 रन के बढ़त के साथ पारी का आगाज करने आई। ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन बनाए। तीसरे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद से कहर बरपाते हुए कंगारू टीम को तहस-नहस कर दिया। जडेजा ने कुल 7 विकेट, तो अश्विन ने 3 विकेट चटकाए और कंगारू टीम दूसरी पारी में 113 रन पर ढेर हो गई। लिहाजा भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा और पुजारा ने 31 रनों की तूफानी पारी खेली। किंग कोहली ने 20 रन बनाए। इस तरह भारत को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट की शानदार जीत मिली।


No comments:

Post a Comment

Pages