Breaking

20 February 2023

लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल


 भोपाल। मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर ट्वीट के माध्यम से सवाल उठाए हैं। लक्ष्मण सिंह के ट्वीट को लेकर मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज खान ने कहा कि, उन्होंने विस्तार से अपनी बात कही है। उन्होंने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की बात कही है। जब पार्टी चुनाव लड़ने जाती है तब इस प्रोग्राम की जरूरत होती है। तो लक्ष्मण सिंह जी जिस ओर इशारा कर रहे हैं... वो यही है कि, चुनाव नजदीक आ गए हैं। तो हमे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा करनी चाहिए। सारी पार्टी मिलकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाती हैं, कि, हम जब सत्ता में आएंगे तो किस तरह से एक दूसरे की मांगों को एड्रेस कर सकेंगे। उनके ट्वीट को बीजेपी के द्वारा गलत दिशा में ले जाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उन्होंने बहुत स्पष्ट लिखा है।

No comments:

Post a Comment

Pages