Breaking

23 February 2023

बारातियों पर चढ़ी जीप, तीन की मौत


शिवपुरी। शिवपुरी जिले के इंदार थाना अंतर्गत खतोरा गांव में रात 12 बजे एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक रात में गांव में एक बारात निकल रही थी। जिसमे बाराती नाच ने में मग्न थे। और बारात के पीछे बारातियो की बुलेरो  जीप भी पीछे पीछे चल रही थी। बताया जा रहा है कि बुलेरो चालक ने शराब पी रखी थी। तभी बारातियो को नाचता देख बह भी बुलेरो से उतर कर बारातियों के साथ नाचने लगा। और बुलेरो चालक नेअपने मित्र को बुलेरो स्टार्ट कर के दे दी। बताया जा रहा  है कि जो व्यक्ति बारात के पीछे पीछे बुलेरो  चला रहा था उसने भी अत्यधिक शराब पी रखी थी। और चालक ने नशे में पीछे से बारातियो पर बुलेरो जीप चढ़ा दी जिससे बारात में नाच रहे एक दर्जन लोगों पर जीप चढ़ गई जिसमें 3 लोग गंभीर घायल हो गए जिसमे से 2 लोगो को गुना रेफर किया गया और कुछ समय बाद दोनों की मौत हो गई। एक ओर कि घायल को ग्वालियर रेफर किया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया कुल मिलाकर इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। भाई बताया जा रहा है कि गुना जिले के बयाना थाना अंतर्गत श्यामपुर से बारात आई हुई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Pages