जानकारी के मुताबिक रात में गांव में एक बारात निकल रही थी। जिसमे बाराती नाच ने में मग्न थे। और बारात के पीछे बारातियो की बुलेरो जीप भी पीछे पीछे चल रही थी। बताया जा रहा है कि बुलेरो चालक ने शराब पी रखी थी। तभी बारातियो को नाचता देख बह भी बुलेरो से उतर कर बारातियों के साथ नाचने लगा। और बुलेरो चालक नेअपने मित्र को बुलेरो स्टार्ट कर के दे दी। बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति बारात के पीछे पीछे बुलेरो चला रहा था उसने भी अत्यधिक शराब पी रखी थी। और चालक ने नशे में पीछे से बारातियो पर बुलेरो जीप चढ़ा दी जिससे बारात में नाच रहे एक दर्जन लोगों पर जीप चढ़ गई जिसमें 3 लोग गंभीर घायल हो गए जिसमे से 2 लोगो को गुना रेफर किया गया और कुछ समय बाद दोनों की मौत हो गई। एक ओर कि घायल को ग्वालियर रेफर किया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया कुल मिलाकर इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। भाई बताया जा रहा है कि गुना जिले के बयाना थाना अंतर्गत श्यामपुर से बारात आई हुई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
23 February 2023
Home
बारातियों पर चढ़ी जीप, तीन की मौत
बारातियों पर चढ़ी जीप, तीन की मौत
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This
About ranga-billa.com
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment