भोपाल।प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से कहा है कि जब उन्हें पता है कि कांग्रेस के ही नेता कमलनाथ जी के खिलाफ षडयन्त्र कर रहे है ,तो वह उनके नामो का खुलासा क्यों नही कर रहे।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जो को भावी मुख्यमंत्री मानने को लेकर पहले ही काँग्रेस दो फाड़ हो चूंकि है। उस पर सज्जन वर्मा कि सज्जन वाणी ने नया सवाल खड़ा कर दिया है। उनका कहना कि पार्टी के ही कुछ लोग षड्यंत्र रच कर कमलनाथ जी को कटघरे में खड़ा कर रहे है। उनका यह आरोप गंभीर है।
में तो सज्जन सिंह वर्मा से कहना चाह
ता हूँ कि वह कमलनाथ जी के खिलाफ षडयंत्र करने वालो के नाम उजागर करे ताकि सभी षडयंत्रकारी बेनकाब हो सके।
डॉ मिश्रा ने कहा कि दरअसल कांग्रेस में प्रदेश में एक बड़े नेता ऐसे हैं जिन्हें आज भी ऐसा लगता है कि मुगलिया सल्तनत की स्थापना तो उन्होंने की थी,लेकिन कमलनाथ जी उस पर काबिज हो गए। यही कारण है कि वे और उनका पूरा गुट कमलनाथ जी की जड़ खोदने में लगा रहता है।इसलिए औऱ भी जरूरी हो जाता है कि सज्जन सिंह वर्मा षडयन्त्र करने वालो का नाम उजागर करे।
No comments:
Post a Comment