भीकनगांव। खरगोन जिले के भीकनगांव थाने के अजनगांव में सरकारी जमीन पर उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए ले आउट डालने गये शासकीय अमले को महिलाओ के विरोध का सामना करना पढा। इस दौरान महिलाओ ने समझाइश देने पहुंचे अंजनगांव के स्थानीय कांग्रेस नेता डा. ऋषभ पगराज के साथ मारपीट की और शर्ट फाड दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने जैसे तैसे बचाया। मारपीट का वीडियो सामने आ रहा है।
इस दौरान प्रशासनिक दल के सामने खेत में आग लगा कर महिलाओं ने खूद पर भी केरोसीन डालकर आग लगाने की धमकी दी। इस पर प्रशासनिक दल और पुलिस बल कार्यवाही किये बिना लौट गया। सूचना मिलने पर भीकनगांव एसडीएम मिलिन्द ढोके और टीआई सौरभ बाथम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लक्ष्मीबाई पति हेमचंद गुर्जर और सुमन बाई पति लालचंद गुर्जर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत मे ले लिया। भीकनगांव पुलिस ने अजनगांव के कांग्रेस नेता डा. ऋषभ पगराज की शिकायत पर सुमनबाई और लक्ष्मीबाई के खिलाफ धारा 294,323,506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा शासकीय रिकार्ड के अनुसार महिलाओ की निजी भूमी 5 एकड है। लेकिन महिलाओ ने करीब 7 एकड भूमि पर कब्जा कर लिया है। शासकीय भूमि पर अस्पताल बनना है। प्रस्तावित भूमि के निरीक्षण के बाद करीब डेढ माह पूर्व एसडीएम ने गेहूं और कपास की फसल पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया था।
No comments:
Post a Comment