भोपाल। प्रदेश की सत्ता में बीजेपी की सरकार काबिज है, लेकिन अपनी ही सरकार में बीजेपी के विधायक बेबस नजर आ रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला छतरपुर की चंदला विधानसभा क्षेत्र से सामने आया जहां लवकुश नगर थाने में बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को मारपीट की एफआईआर दर्ज कराने के लिए रात भर थाने के चौखट पे धरने पर बैठना पड़ा। इस दौरान पुलिस और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने टीआई को लाइन हाजिर कर दिया। विधायक के साथ हुई हरकत के बाद उनके परिजनों में असंतोष व्याप्त है। विधायक प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने भोपाल में कई गंभीर आरोप लगाए। आरडी प्रजापति ने लवकुश नगर थाने के टीआई हेमंत नायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने उनके विधायक बेटे के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की। साथ ही विधायक जैसे संवैधानिक पद को भी गाली दी है। उन्होंने सीएम शिवराज से आव्हान किया कि थाना प्रभारी हेमंत नायक पर एससी-एसटी ऐक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेजा जाए। आरडी चौरसिया ने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो खजुराहो में होने वाली जी-20 की बैठको में वाह विधायक पुत्र का इस्तीफा पार्टी को दिलवा देंगे। पूर्व विधायक ने इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी दलाली करवाने के आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि, खजुराहो में वीडी शर्मा अरविंद पटेरिया से दलाली करवाते है। जबकि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने ही छतरपुर की छह विधानसभाओं में से 1 सीट बचाकर बीजेपी की नाक बचाने का काम किया था।
No comments:
Post a Comment