भोपाल। हिडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस के बाद अब तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी ने भी अडानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आप पार्टी ने अडानी समूह के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों को देश का सबसे बड़ा महाघोटाला बताते हुए। इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि हिडनबर्ग की रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद से ही पीएम मोदी समेत पूरी बीजेपी चुप्पी साधे हुए हैं। सिंह ने कहा की पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया। जो उन्होंने बचत कर निवेश किया था। लेकिन देश का दुर्भाग्य है की प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अदानी से अपनी दोस्ती निभा रहे है, और देश वासियों के साथ विश्वाश घात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर रविवार को देशभर में अडानी ग्रुप के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी। भोपाल में बीजेपी कार्यालय के समीप प्रदेश नेतृत्व जंगी प्रदर्शन करेगा। साथ ही गौतम अडानी के पासपोर्ट को जब्त कर लोगों को उनका पैसा वापस दिए जाने की मांग की जाएगी।
No comments:
Post a Comment