Breaking

21 February 2023

सीएम का पीए बन ठगी करने वाले गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 शातिर अड़ीबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने आप को सीएम का पीए बताकर सरकारी कार्यालयों में अड़ीबाजों का काम करते थे।
जानकारी के मुताबिक कुछ दीन पहले आरोपी नीरज मिश्रा ने अपने साथी आदर्श की तनख्वाह डलवाने का दबाव एक नगर निगम अधिकारी के ऊपर डाला था और खुद को सीएम का पीए बताकर कमिश्नर की पिक्चर बनाने की बात कही थी। हालांकि इन आरोपियों के कुछ ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगे हैं। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच का कहना है आरोपी नीरज मिश्रा और आदर्श पूर्व में भी अपराधिक गतिविधियों में रहे हैं। नीरज मिश्रा अपने आप को सीएम का पिए बता कर अपने साथी आदर्श की तंखा डलवाने के लिए नगर निगम अधिकारी को डरा धमका कर वेतन डलवाने की बात कर रहा था। बतादे कि पुलिस ने नीरज मिश्रा के साथ आदर्श को भी इस मामले में आरोपी बनाया हैं। पुलिस का कहना हैआदर्श नगर निगम में साफ सफाई का काम करता है। कुछ दिनों से वोह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था



No comments:

Post a Comment

Pages