Breaking

04 February 2023

अतिक्रमण हटाने पर भड़के ग्रामीण, पथराव कर जेसीबी तोड़ी

 घट्टिया।  घट्टिया तहसील क्षेत्र के ग्राम झीतरखेड़ी में अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस बल सहित अन्य कर्मचारियों पर एक पक्षीय ग्रामीणों ने पत्थरों से हमला कर दिया। अतिक्रमण हटाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जैसीबी को भी तोड़- फोड़ा दिया। पत्थरबाजी की हुई घटना में पुलिस थाना घट्टिया के उपनिरीक्षक पीएस यादव, सहा. उपनिरीक्षक वीपी सिंह परिहार और आरक्षक अरविंद यादव गंभीर घायल हुए हैं। बता दें कि ग्रामीण इतने आक्रोशित हो गए की एसडीएम और तहसीलदार को मौके से भागकर अपनी जान बचाना पड़ी। पुलिस थाना घट्टिया के पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को खदेड़कर मामले को शांत करवाया जा रहा था कि ग्रामीणों ने प्रशासन पर पत्थर बरसाना ही शुरू कर दिए। मौके पर अवैध निर्माण तोड़ने आई जेसीबी पर भी पथराव कर दिया, जिसमें जेसीबी के कांच चूर- चूर हो गए। 


दरअसल मामला यह रहा कि शासकीय जमीन पर एक पक्ष के लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। जिसमें प्रशासन का कहना था कि यह सार्वजनिक जगह होने के साथ शासकीय जमीन भी हैं। जिस पर किसी का पर्सनली कब्जा नहीं होगा। जिसके बावजूद भी एक पक्ष के लोगों द्वारा उक्त शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए तार फेंसिंग कर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना कर दी गई थी। जिसमें एक पक्षीय लोगों का कहना था कि हम गरीब लोग मजदूरों के द्वारा अपने खून पसीने की कमाई और मेहनत से इस शासकीय बंजर भूमि को मुरमिकरण और चूरी का भराव कर सिंचा था। जिसके बावजूद भी प्रशासन की एक पक्षीय कार्रवाई गलत है। जिसके अंतर्गत एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर ग्राम पंचायत सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा आपत्ति ली। आपत्ती लेने के बाद प्रशासन आज शुक्रवार को एसडीएम और तहसीलदार के साथ पुलिस प्रशासनिक अमला कार्रवाई करने पहुंचा था। जिन्होंने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण की हुई तार फेंसिंग को खोदकर लोट गया था। जिसके बावजूद मौके पर खड़ी जेसीबी पर एक पक्षीय ग्रामीणों ने पत्थर बरसा कर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें जेसीबी ड्राइवर और हैल्पर अपनी जान बचाकर बिछड़ौद की और भाग निकले। तत्पश्चात जैसे ही जेसीबी पर पथराव की खबर प्रशासन को दी वैसे ही प्रशासन ताबड़तोड़ वापस अतिक्रमण स्थल पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की गाड़ियों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें प्रशासन की करीब 4 गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए कांच फोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने जैसे ही प्रशासन पर पत्थर बरसाना शुरू किया वैसे ही एसडीएम, तहसीलदार ने दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई।

No comments:

Post a Comment

Pages