भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव समय के चलते कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार का विरोध करते नजर आ रहे हैं। हालांकि भोपाल के नीलम पार्क में आशा उषा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी।
प्रदेश की करीब 85 हजार आशा उषा कार्यकर्ता करीब 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी है। जिसके चलते प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरागई हुई दिखाई दे रही है। आशा उषा कार्यकर्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि वेतन विसंगति सहित तमाम मांगों को लेकर यदि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती तो आने वाले समय में प्रदेश की सभी आशा कार्यकर्ता बहनें बड़ा आंदोलन करेंगी। साथ ही सरकार जब तक उनकी मांग पूरी नहीं करती जब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment