नागपुर: इससे शानदार कमबैक भला और क्या हो सकता है। करियर पर खतरे की घंटी बज रही थी, तब रविंद्र जडेजा (66 नाबाद) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले गेंदबाजी में पांच विकेट झटके और फिर बल्ले से शानदार अर्धशतक जड़ दिया। अक्षर पटेल (52 नाबाद) के साथ मिलकर जडेजा ने आठवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसी के बूते भारत दूसरे दिन स्टंप्स तक 321/7 का स्कोर बना लिया और मेहमानों पर 144 रन की लीड हासिल कर ली।
अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन 114 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, इसी के साथ वह छह मौकों पर एक ही मैच में पांच विकेट लेने और अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बन चुके हैं। इस लिस्ट में अश्विन भी जड्डू के साथ टॉप पर बने हुए हैं। पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज कपिल देव ने चार बार ऐसा कारनामा किया था। जडेजा ने बोलिंग से 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए और फिफ्टी ठोकी।
No comments:
Post a Comment